मंडल स्तरीय 15 पीआरडी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

मंडल स्तरीय 15 पीआरडी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

मंडल स्तरीय 15 पीआरडी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर इमलिया कोडर पचपेड़वा में मंडल स्तरीय 15 दिवसीय पीआरडी प्रशिक्षण शिविर का समापन संपन्न हुआ। 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 200 प्रशिक्षु पीआरडी जवानों को पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा यातायात, आपदा प्रबंधन, वर्दी धारण करना, भीड़ नियंत्रण,शस्त्र सलामी/संचालन, बिना शस्त्र सलामी आदि प्रशिक्षण दिया गया।

मंडल स्तरीय 15 पीआरडी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

समापन समारोह पर प्रशिक्षु पीआरडी जवानों ने मार्च पास्ट कर जिला कमांडेंट/कैंप कमांडेंट प्रदीप कुमार त्रिपाठी को सलामी दी गई।जिला कमांडेंट/कैंप कमांडेंट प्रदीप कुमार ने पीआरडी जवानों को अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से निर्वहन किए जाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी जवानों को शुभकामना देते हुए कहा की पीआरडी जवानों ने बड़े ही अनुशासन ढंग से शिविर में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु पीआरडी जवानों को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। इस दौरान समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।