ओरछा में चित्रकूट की झांकी के होंगे दर्शन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ओरछा में चित्रकूट की झांकी के होंगे दर्शन

ओरछा में चित्रकूट की झांकी के होंगे दर्शन


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

ओरछा में 16 से 22 मई तक राम महोत्सव चलेगा। इस महोत्सव में बुंन्देलखण्ड की हजारों प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। यूपी-एमपी की राजनैतिक हस्तियां, मुम्बई के नामचीन कलाकार और संतों का जमावड़ा रहेगा। चित्रकूट की झांकी के लोग दर्शन करेंगे। धार्मिक फिल्में भी तुलसीदास और वाल्मीकि जी के नाम पर बनी टपरा टाकीज में दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम के सह संयोजक बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। ओरछा के रुद्राणी कला ग्राम और शोध संस्थान परिसर में सात दिन लम्बा यह राम महोत्सव सम्पन्न होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन की सफलता के लिए  शुभकामनायें भेजी हैं।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्री भानुप्रताप वर्मा, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, उप्र के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य सहित मप्र सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान रोजाना महामंडलेश्वर उमाकांत सरस्वती, बालसंत पं. शशिशेखर महाराज, किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, साध्वी रंजना दीदी, स्वामी प्रेम सुगंध, पं. विजय शंकर मेहता, रामेश्वर बापू महाराज, दीदी भक्ति प्रभा आदि के प्रवचन और रामकथा से भक्तों को सराबोर करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी, अभिनेता रजा मुराद, राजेश पुरी, सुरेंद्र पाल, रोहिताश्व गौर, गुलशन पांडेय, आभा परमार, विकी आहूजा, आरिफ शहडोली आदि कलाकार भी मुंबई से भाग लेंगे। महोत्सव में बुंन्देलखण्ड के 13 जिलों से हजारों बुंदेलखंडी कलाकारों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिलेगा। चित्रकूट की झांकी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।