मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रशिक्षण के बाद सीएचओ को बांटे प्रमाण पत्र

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रशिक्षण के बाद सीएचओ को बांटे प्रमाण पत्र

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रशिक्षण के बाद सीएचओ को बांटे प्रमाण पत्र


चित्रकूट

मातृ एवं शिशु अस्पताल में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों कम्युनिटी हेल्थ अफसर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मिलने वाली एनसीडी सहित सभी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ मरीजों को बेहतर परामर्श और इलाज दिलाने के सबंध में बताया गया। प्रशिक्षण के बाद उन्हे प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. बीके अग्रवाल, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विकास कुशवाहा, जपाईगो प्रतिनिधि डॉ मनीष  शुक्ला, परिवार कल्याण विशेषज्ञ अजय शुक्ला, ज्ञानचंद शुक्ला आदि रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।