आगामी त्यौहारों को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

आगामी त्यौहारों को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न

आगामी त्यौहारों को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न


संवाददाता  के बी गुप्ता 

बलरामपुर। आगामी त्योहारों को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न थानों से आए संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहार के संबंध में सुझाव एवं समस्याएं सुनी गई।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी ईद त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक हो गई है, सभी थानाध्यक्ष पीस कमेटी की बैठक में आई शिकायतों या किसी प्रकार की समस्या का निराकरण कर ले। उन्होंने बताया कि सभी मस्जिद एवं ईदगाहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आपस में सौहार्दपूर्ण,खुशी के साथ त्यौहार मनाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष द्वारा ईद के दिन सभी ईदगाह के आसपास साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत सप्लाई की सुचारू व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि सभी ईद त्यौहार सौहार्दपूर्ण, आपसी भाईचारे के साथ  मनाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्र, सीओ उतरौला, सीओ ललिया,सीओ तुलसीपुर, समस्त अधिशासी अधिकारी, प्रतिनिधि चेयरमैन नगर पालिका बलरामपुर शाबान अली, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।