भगवतीगंज नगर में भारत मां का पूजन कर अमृत महोत्सव मनाया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

भगवतीगंज नगर में भारत मां का पूजन कर अमृत महोत्सव मनाया

भगवतीगंज नगर में भारत मां का पूजन कर अमृत महोत्सव मनाया


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: भगवतीगंज नगर में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय संघ सेवक के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमें भारत मां की आरती व वंदे मातरम का गायन किया गया जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हम सभी को उनका अधिकारियों को याद करना चाहिए जिन्होंने हम सबको स्वतंत्रता प्राप्त कराई है और उसके लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी,कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बलरामपुर के प्रधानाचार्य तिलकराम पाठक ने किया वक्ताओं ने अपने वक्तव्य तुम्हें आजादी के अमर शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में जिसमें राज्य मंत्री सदर विधायक पलटू राम,विनय त्रिपाठी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,नगर प्रचारक अभिषेक,डॉ राकेश श्रीवास्तव आरोग्य भारती जिला अध्यक्ष, सरस्वती विद्या मंदिर बलरामपुर के प्रधानाचार्य तिलक राम पाठक,प्रमोद चौधरी,पूर्व जिला संचालक रमाशंकर द्विवेदी,खंड संघचालक राम उदित तिवारी,वी डी जायसवाल जिला अध्यक्ष सेवा भारती, सुनील कुमार गुप्ता कमलापुरी,संतोष श्रीवास्तव,गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर,संजय मिश्रा सभासद,सुशील अग्रवाल अशोक अग्रवाल,राम शंकर दास गुप्ता,किशोरी मोदनवाल,अनिल कुमार अग्रवाल,ताराचंद अग्रवाल, शरद चंद्र शुक्ला,राकेश कुमार गुप्ता,विजय गुप्ता आदि काफी संख्या में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।