सीएम योगी का ओलम्पिक को लेकर बड़ा ऐलान , जीतने पर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

सीएम योगी का ओलम्पिक को लेकर बड़ा ऐलान , जीतने पर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

सीएम योगी का ओलम्पिक को लेकर बड़ा ऐलान , जीतने पर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये


वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को प्रदेश सरकार छह करोड़ रुपये का ईनाम देगी। मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के ऐसे 10 खिलाड़ियों का जिक्र किया जो कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने पर छह करोड़ जबकि टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये कहा। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का उन्होंने मंगलवार को जायज़ा लिया। सीएम योगी पीएम के दौरे से पहले हर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।  

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।