सीएम योगी पहुंचे उत्तराखण्ड CM धामी के लिए कर रहें प्रचार, बोले- ‘चंपावत का सौभाग्य है कि धामी यहां से लड़ रहे हैं’…

  1. Home
  2. उत्तराखंड

सीएम योगी पहुंचे उत्तराखण्ड CM धामी के लिए कर रहें प्रचार, बोले- ‘चंपावत का सौभाग्य है कि धामी यहां से लड़ रहे हैं’…

सीएम योगी पहुंचे उत्तराखण्ड CM धामी के लिए कर रहें प्रचार, बोले- ‘चंपावत का सौभाग्य है कि धामी यहां से लड़ रहे हैं’…


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड मे रैली के लिए पहुंचे। उत्तराखंड में इन दिनों राजनैतिक हलचल चल रही है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी, सीएम धामी के लिए प्रचार करने उत्तराखंड पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी को चंपावत की परीक्षा पास करनी है। ऐसे में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े दिख रहे हैं।

सीएम योगी ने देवभूमि उत्तराखंड को कोटि-कोटि नमन किया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘चंपावत का सौभाग्य है कि धामी यहां से लड़ रहे हैं’। इस क्षेत्र में पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं। चंपावत के सभी सपने साकार होने जा रहे हैं। चंपावत के सभी सपने साकार होने जा रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मिलने आया।

सीएम योगी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मिलने आया हूं। इस क्षेत्र से गुरुनानक देव जी का विशेष लगाव था। सीएम ने कहा, पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मेरा जन्म भी उत्तराखंड में हुआ है। 3 दिन तक मैं उत्तराखंड प्रवास पर रहा था। कई साल बाद गांव पहुंचा तो सड़क,बिजली मिली। आपके पास सीएम धामी को चुनने का मौका है। पीएम ने केदारनाथ धाम का विकास किया। आज नए भारत का नया उत्तराखंड बन रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।