गाजे-बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में भैंस का मुंडन, बुलाए गए नाते-रिश्तेदार, चली दावत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई

गाजे-बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में भैंस का मुंडन, बुलाए गए नाते-रिश्तेदार, चली दावत

गाजे-बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में भैंस का मुंडन, बुलाए गए नाते-रिश्तेदार, चली दावत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजब गजब मामला सामने आया। यहां नवरात्रों के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर पर सुबह से ही भक्तों ने पूजा-अर्चना की। वहीं दोपहर के समय शुभ मुहूर्त में गांव के ही एक युवक ने मन्नत पूरी होने पर अपनी भैंस की पड़िया का मुंडन कराया। गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से आयोजित इस कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

सुन्नी गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि उनके पास इस समय एक भैंस और उसकी दो पड़िया हैं। काफी समय से वह भैंस पालन करते आ रहे हैं। तीन साल पूर्व भैंस की पड़िया हर बार मर जाती थी। तीन वर्ष पूर्व उन्होंने देवी मंदिर में कहा कि अगर उनकी पड़िया जीवित रही तो तीन साल बाद वह अपनी पड़िया का मुंडन देवी मंदिर परिसर में कराएंगे।

प्रमोद के मुताबिक देवी मां ने उनकी पुकार सुन ली । उनकी पड़िया जीवित रही। इसके चलते उन्होंने पड़िया का बड़े धूमधाम के साथ मुंडन कराया। इसमें नाते रिश्तेदार के अलावा मित्र, हितेषी और नजदीकी भी बुलाए इस तरह का आयोजन गांव में पहली बार हुआ। गांव के काफी लोग इस तरह के नजारे को देखते रहे।
 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।