गंजड़ी समय माता मंदिर के निकट डिप पर पुल निर्माण कार्य शुरु, क्षेत्रवासी खुश।

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

गंजड़ी समय माता मंदिर के निकट डिप पर पुल निर्माण कार्य शुरु, क्षेत्रवासी खुश।

गंजड़ी समय माता मंदिर के निकट डिप पर पुल निर्माण कार्य शुरु, क्षेत्रवासी खुश।


संवाददाता के  बी गुप्ता 

बलरामपुर:  सेमरी खैरहनिया रोड के गंजडी समय माता मंदिर पुल निर्माण की मांग कई वर्षों से क्षेत्रीय लोग कर रहे थे। वारिश के मौशम मे करीब 4 माह के लिए इस डिप पर शासन प्रशासन को नाव लगाना पडता था।क्षेत्र लोगो को करीब दो दशक से इस पुल निर्माण के लिए संघर्ष करना पडा।वर्तमान समय में भाजपा सरकार में क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने राज्य योजना सामान्य अन्तर्गत 165.98 लाख की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है।तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने 13 अक्तूबर को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। जो अब पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर। वर्तमान सरकार में शिलान्यास हुआ और निर्माण कार्य शुरुवात हो गया है।क्षेत्रीय लोग रमेश कुमार, राजकुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश सोनी, ननकू मौर्य, कृपाराम मौर्य, जवाहर लाल, ओमकार वर्मा, गुलाब चंद व विकास आदि ने बताया कि अब क्षेत्रीय लोगो को नाव का सहारा नही लेना पडेगा।पुल बनकर तैयार होने से मैनहवा, नरायनपुर, लैबुडवा, गंजडी, भुजेहरा खैरहनिया, उदईपुर, खैरहनिया व टेढ़ीप्रास आदि गांवो के लाखो लोगो को तथा अन्य जनपद श्रावस्ती के लोगो को भी फायदा मिलेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।