ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की हुयी शुरूआत, इलाज के अलावा खेल,योग की भी मिलेगी जानकारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की हुयी शुरूआत, इलाज के अलावा खेल,योग की भी मिलेगी जानकारी

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की हुयी शुरूआत, इलाज के अलावा खेल,योग की भी मिलेगी जानकारी


संवाददाता के बी गुप्ता

बलरामपुर

बलरामपुर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। शिवपुरा में मेले का आयोजन स्थल मोहन लाल राम लाल इंटर कालेज था।मेले का शुभारंभ माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की हुयी शुरूआत, इलाज के अलावा खेल,योग की भी मिलेगी जानकारी

आयोजित स्वास्थ्य मेले का मकसद गांव गरीब व आम नागरिकों तक केंद्र व प्रदेश सरकार की हेल्थ सेवाएं और उसकी जानकारी पहुंचे। मेले में मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धी सेवायें, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने, डिजिटल स्वास्थ्य आई0डी0 कार्ड बनाने की सुविधा, लेने के लिए प्रदर्शनी विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।योग एवं ध्यान, जीवन शैली परामर्श, कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता, रोगियों के लिए निःशुल्क दवायें एवं निदान सम्बंधित चिकित्सकों ने जानकारी लोगों को दी।आयुष विभाग द्वारा योग, ध्यान और सामान्य बीमारियों के लिए घरेलू उपचार के लाभ के बारे में जागरूकता, प्रदर्शन एवं औषधीय पौधों का किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान, टेक होम राशन आदि विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूकता प्रदान की गई।

माननीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने  बताया स्वास्थ्य मेले आयोजन का उद्देश्य हर गांव गरीब तक सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे, इसके लिए केंद्र व राज्य की सरकार काम कर रही है।अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे इसके लिए जिले से अलग-अलग ब्लाकों में मेला लगा कर जानकारी दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डा. सुशील कुमार ने बताया कि आज आयोजित स्वास्थ्य मेला में कुल 1125 मरीजों का पंजीकरण किया गया।53 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की डिजिटल हेल्थ आई डी  बनाया गया।55 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया।1099 मरीजों का चेक अप व उपचार किया गया।39 मरीजो का टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार किया गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।