शाहजहांपुर जिला जेल में आसाराम अनुयायियों का कंबल वितरण मामला गरमाया 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर जिला जेल में आसाराम अनुयायियों का कंबल वितरण मामला गरमाया 

शाहजहांपुर जिला जेल में आसाराम अनुयायियों का कंबल वितरण मामला गरमाया 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला जेल में आसाराम के अनुयायियों द्वारा चित्र लगाकर कंबल वितरण करने व्आसाराम गुणगान करने के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान में लिया। डीजी जेल ने डीआईजी को इस मामले की जांच सौंपी।

आसाराम द्वारा छात्रा से दुष्कर्म का मामला वर्ष 2013 में सामने आया था। इसके बाद आसाराम के अनुयायियों ने प्रकरण को दबाने की काफी कोशिश की, लेकिन छात्रा का परिवार शांत नहीं बैठा।  वर्ष 2018 में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने इस प्रकरण में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

आठ महीने पूर्व जेल में बंद आसाराम केस के गवाह कृपाल हत्याकांड का आरोपी नारायण पांडेय जेल से छूटा था। जेल अधीक्षक के अनुसार उसी के द्वारा भेजे गए कंबल बांटे गए। वहीं, दूसरी ओर कार्यक्रम की फोटो सहित खबर फ्लैश होने पर हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने भी मामला संज्ञान में लिया। इस मामले में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जेल अधीक्षक से आठ दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।