दवाओं की कालाबाजारी पर लगेगा एनएसए : सीएम योगी 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

दवाओं की कालाबाजारी पर लगेगा एनएसए : सीएम योगी 

दवाओं की कालाबाजारी पर लगेगा एनएसए : सीएम योगी 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवाओं की कालाबाजारी पर सख्त रूख अपनाते हुए आदेश दिया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएं। योगी ने कहा कि रेमेडेसिविर सहित किसी भी जीवनरक्षक दवा की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ एनएसए जैसे कठोर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए। यदि इन गतिविधियों में किसी मेडिकल या पैरामेडिकल स्टाफ की संलिप्तता हो, तो उनकी प्रोफेशनल डिग्री को निलंबित भी किया जाना चाहिए।

मंगलवार को समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति उत्तर प्रदेश ने शुरुआत से ही अपनाई है। 17 मई को हमने साढ़े चार करोड़ कोविड टेस्ट की सीमा को भी पार कर लिया। यह किसी भी प्रदेश में हुआ सर्वाधिक टेस्ट है। अब तक प्रदेश में 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं। विगत दिवस में कुल 2,79,581 कोविड टेस्ट किए गए। इसमें से 1,14,066 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर के माध्यम से हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।