Bihar: शपथ वाले दिन ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जारी हुआ वारंट, सीएम बोले मुझे जानकारी नही

  1. Home
  2. बिहार

Bihar: शपथ वाले दिन ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जारी हुआ वारंट, सीएम बोले मुझे जानकारी नही

Bihar: शपथ वाले दिन ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जारी हुआ वारंट, सीएम बोले मुझे जानकारी नही


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। हाल ही में बिहार में गठबंधन सरकार का गठन हुआ. मुख्यमंत्री फिर एक बार नीतीश कुमार बनें. नए सरकार में कुल 31 मंत्रीयों शपथ ली. नई सरकार गठन के बाद से प्रदेश के नए कानून मंत्री कठघरे में आ गए है. नीतीश कुमार ने आरजेडी से एमएलसी कार्तिकेय सिंह को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. जिस वक्त कानून मंत्री को कोर्ट मे पेश होना था उस वक्त वो कानून मंत्री की शपथ ले रहे थे. अब सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. आरजेडी के कोटे से मंत्री बने कार्तिकेय सिंह के बारे में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

दरअसल कार्तिकेय सिंह पर राजीव रंजन की किडनैपिंग मामले में एक आरोपी है. ये किडनैपिंग साल 2014 में हुई थी. जिसके बाद कार्ट नें मामले को संज्ञान में लिया. अब उनके खिलाफ 16 अगस्त को वारंट जारी किया गया है. हालांकि अभी तक कानून मंत्री नें ना ही हाजिर हुए है ना ही जमानत याचिका दायर की है. अब इस मामले को लेकर भाजपा नई सरकार पर आक्रामक हो गई है. बीजेपी का कहना है कि फिर एक बार बिहार में जंगल राज स्थापित हो चूका है.

कार्तिकेय सिंह आरजेडी से एमएलसी हैं. उन्होंने विधान परिषद चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार को पटखनी दी थी. आपको बता दें कि मोकामा के रहने वाले कार्तिकेय सिंह शिक्षक भी रह चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि आज भी लोग इनको मास्टर साहब कहकर पुकारते हैं. नई सरकार के गठन के बाद ही सरकार कठघरे में आ गई है. अभी तक खुद कार्तिकेय सिंह की ओर से कुछ नही कहा गया है.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।