बड़ी खबर : आज़म खान के पक्ष में जन-समर्थन बनाने के लिए 12 मार्च को रामपुर से लखनऊ तक सपा निकालेगी साइकिल यात्रा 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

बड़ी खबर : आज़म खान के पक्ष में जन-समर्थन बनाने के लिए 12 मार्च को रामपुर से लखनऊ तक सपा निकालेगी साइकिल यात्रा 

बड़ी खबर : आज़म खान के पक्ष में जन-समर्थन बनाने के लिए 12 मार्च को रामपुर से लखनऊ तक सपा निकालेगी साइकिल यात्रा 


लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के सांसद और इस समय जेल में बंद आजम खान के पक्ष में जन समर्थन बनाने के लिए आगामी 12 मार्च को रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेगी। ये यात्रा 21 मार्च को लखनऊ में समाप्त होगी। इस साईकिल रैली का उद्देश्य रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद मोहम्मद आजम खां के प्रति भाजपा सरकार की बदले की भावना से की जा रही कार्यवाहियों के विरूद्ध जनाक्रोश दर्ज कराना है। जनता का ध्यानाकर्षण करना है।

पार्टी की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 13 मार्च  को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल साइकिल यात्रा को अम्बेडकर पार्क रामपुर से हरी झण्डी दिखाकर बरेली रवाना करेंगे। 14 मार्च को नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी साइकिल यात्रा को बरेली के मीरगंज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। 15 मार्च को बरेली से चलकर साइकिल यात्रा कटरा पहुंचेगी। 16 मार्च को कटरा से शाहजहांपुर और 17 मार्च को शाहजहांपुर से अचौलियां लखीमपुर तथा 18 मार्च को सीतापुर साइकिल यात्रा पहुंचेगी। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को नेता विरोधी दल विधान परिषद अहमद हसन सीतापुर में हरी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना करेंगे जो 20 मार्च को बख्शी का तालाब, लखनऊ पहुंचेगी। 21 मार्च  को साइकिल यात्री समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ पहुंचेंगे जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें सम्बोधित करेंगे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही आज़म खान द्वारा स्थापित अली जौहर विश्वविद्यालय की जांच कराई थी जिसमे आज़म खान को दोषी पाया गया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।  आज़म खान इस समय भी जेल में ही है। सपा का आरोप है कि बदले भावना से योगी सरकार ने उनके खिलाफ फर्जी मुक़दमे दर्ज करायें है।   

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।