इन शहरों की यात्रा करने वालों को बड़ा झटका, रेलवे ने रद की 46 ट्रेनें

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

इन शहरों की यात्रा करने वालों को बड़ा झटका, रेलवे ने रद की 46 ट्रेनें

इन शहरों की यात्रा करने वालों को बड़ा झटका, रेलवे ने रद की 46 ट्रेनें


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए यदि आज मुंबई सहित दूसरे शहरों को जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। घर से निकलने से पहले यह पता कर लिजिए कि आपकी ट्रेन कहीं निरस्त तो नहीं चल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने गोंडा में यार्ड रिमाडलिंग के कारण शुक्रवार को 46 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। गोंडा स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे पिछले कई दिनों से नान इंटरलाकिंग कर रहा है।

इस कारण रेलवे को मुंबई, बरौनी सहित कई रूटों की ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है। चार महीने पहले गर्मी की छुट्टी बिताने का रिजर्वेशन कराने वाले यात्री अब अधर में फस गए हैं। इसका असर दूसरी नियमित ट्रेनों पर पड़ रहा है। वेटिंग लिस्ट रिग्रेट हो गई हैं। कुछ यात्रियों ने एयर टिकट बनवाकर अपनी यात्रा पूरी की है। हालांकि, इसका असर उनकी जेब पर पड़ रहा है।

आज निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी
05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी
05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी
12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस
15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी
02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी
12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस
15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस
09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी
22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी
12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।