माफिया मुख्तार पर बड़ी कार्रवाई, गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

माफिया मुख्तार पर बड़ी कार्रवाई, गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

माफिया मुख्तार पर बड़ी कार्रवाई, गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जेल में बंद बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। गजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा से सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के आवास पर ईडी की टीमों ने पंहुचकर गुरूवार सुबह पांच बजे से छापेमारी शुरू कर दी है। गाज़ीपुर में अंसारी के करीबी तीन व्यापारियों के यहाँ भी ईडी ने छापेमारी की है। इसके साथ-साथ दिल्ली और लखनऊ में भी कुछ ठिकानों पर ईडी की टीमें पंहुची हैं।

मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले व्यापारी विक्रम अग्रहरि के वहां ईडी ने छापा मारा। विक्रम एक बड़े ज्वेलर्स हैं। इन्होनें एकता दल से ग़ाज़ीपुर नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

मुख्तार के एक और करीबी ट्रेवल्स मालिक मुश्ताक़ खान पर के यहां भी ईडी ने छापेमारी की है। इनकी बसें गाज़ीपुर से लेकर कई शहरों तक चलती हैं। इन पर भी पहली बार ईडी की कार्यवाही हुई है। मुख्तार के प्रॉपर्टी डीलिंग का कामकाज़ देखने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा पर भी ईडी ने कार्यवही की है। गाज़ीपुर से लेकर लखनऊ तक इनका व्यापार फैला हुआ है। इससे पहले मऊ में इनके मकान की कुर्की हो चुकी है। बीते वर्ष भी गाज़ीपुर में इनका चार फ्लोर का मकान ध्वस्त किया गया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।