भाकियू ने यूपी में भंग की सभी इकाइयां , महापंचायत से होगी यूपी मिशन की शुरुआत 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

भाकियू ने यूपी में भंग की सभी इकाइयां , महापंचायत से होगी यूपी मिशन की शुरुआत 

भाकियू ने यूपी में भंग की सभी इकाइयां , महापंचायत से होगी यूपी मिशन की शुरुआत 


लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन को छोड़कर प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील व ब्लॉक की इकाइयों को भंग कर सभी पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने करीब दो माह बाद पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूपी चुनाव में भागेदारी किए जाने या फिर किस तरह से इसमें भाग लिया जाए, इस पर निर्णय होगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर की महापंचायत में यूपी मिशन की शुरुआत होगी।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से जानकारी देते हुए धर्मेंन्द्र मलिक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन को छोड़कर भाकियू की उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों की जिला इकाईयों, सभी मंडलों संगठनात्मक इकाइयों को भंग कर दिया गया है। सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला व मंडल अध्यक्ष को भी पदमुक्त कर दिया गया है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।