जिलाधिकारी ने स्वरोजगार के लाभार्थियों को वितरित किया ॠण एवं टूल किट, लाभार्थियों ने सुना माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

जिलाधिकारी ने स्वरोजगार के लाभार्थियों को वितरित किया ॠण एवं टूल किट, लाभार्थियों ने सुना माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद

जिलाधिकारी ने स्वरोजगार के लाभार्थियों को वितरित किया ॠण एवं टूल किट, लाभार्थियों ने सुना माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर:  प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में स्वरोजगार योजनाओ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद,एक उत्पाद के 5 लाख से अधिक के लाभार्थियों को 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।इस अवसर पर जनपद में एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल की उपस्थिति में स्वरोजगार संगम योजना के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल संवाद एवं संबोधन को सुना गया।

जिलाधिकारी ने स्वरोजगार के लाभार्थियों को वितरित किया ॠण एवं टूल किट, लाभार्थियों ने सुना माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थी ओमशंकर को मसाला उद्योग के लिए 10 लाख का ऋण, अंकुर लाल को 25 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत श्रीमती पूजा गुप्ता को 10 लाख का ऋण, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ओम नारायण साहू एवं गुलाम रब्बानी को 10 लाख एवं 2 लाख का ऋण, मुद्रा योजना के तहत आदित्य चौरसिया को 1 लाख 90 हजार का ऋण प्रदान किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 3 लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया।
ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं टूर कृपा कर सभी लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी, सभी ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहा।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, एलडीएम आर सी विश्नोई, मैनेजर उद्योग केंद्र अखिलेश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।