बलरामपुर राज परिवार ने बीसीए की छात्रा शिफाली को लैपटॉप प्रदान किया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर राज परिवार ने बीसीए की छात्रा शिफाली को लैपटॉप प्रदान किया

बलरामपुर राज परिवार ने बीसीए की छात्रा शिफाली को लैपटॉप प्रदान किया


 संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

शिक्षा की अलख जगाने में  सदैव तत्पर रहने वाला बलरामपुर राज परिवार ने आधुनिकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहल किया है।
   वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा को  बढ़ावा देने के लिए  बलरामपुर राज परिवार ने पहल की है। एम एल के पी जी कॉलेज की बीसीए 5th सेमेस्टर की छात्रा शिफाली पांडेय ने अपनी सीमित संसाधन का हवाला देते हुए  ऑनलाइन शिक्षा में आ रही दिक्कतों को लेकर  बलरामपुर राज परिवार से लैपटॉप हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। शनिवार  को बलरामपुर राज परिवार के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने शिफाली को लैपटॉप देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    इस अवसर पर बलरामपुर राज के जी एम लेफ्टिनेंट कर्नल(रिटायर्ड) आर के मोहन्ता व बीसीए प्रभारी डॉ अविनाश सिंह भी मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।