भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर के जिला पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश स्तर के वक्ताओं ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया । तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भाजपा का इतिहास व विकास,2014 के बाद युगंतकारी परिवर्तन,कार्यकर्ता का दायित्व,भाजपा की विचारधारा,सोशल मीडिया की समझ,मीडिया,व्यक्तित्व विकास,भारत वैश्विक परिदृश्य,केंद्र सरकार की विकास योजनाएं,भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य,अंत्योदयी पहल सहित अन्य विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र,जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी,पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह,प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी व संजय चौधरी,बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशु,बहराइच विधायिका अनुपमा जायसवाल, आयुष वाजपेई, लाल जी निर्मल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया । तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के सफल समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया, प्रशिक्षण के वर्गाधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर रहे वरूण सिंह,अवधेश तिवारी,शिव कुमार द्विवेदी,अंशुमान शुक्ला,संदीप उपाध्याय, आलोक रंजन अक्षय शुक्ला,तुहिन,सौरभ को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह,अनूप चंद्र गुप्ता,डॉ अजय सिंह पिंकू,जगदम्बा सोनकर,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व विधायक गैंसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू,जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता,रवि कुमार मिश्रा,वरुण सिंह,बिंदू विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह,दयाराम प्रजापति,रमेश जायसवाल,रामकरन मिश्रा,आद्या सिंह,अलखराम वर्मा,सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी,विभाग प्रकोष्ठ के संयोजक,ब्लाक प्रमुखों की उपस्थिति रही ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।