मिशन शक्ति फेस 3 के दृष्टिगत क्षेत्र में जागरूकता अभियान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

मिशन शक्ति फेस 3 के दृष्टिगत क्षेत्र में जागरूकता अभियान

मिशन शक्ति फेस 3 के दृष्टिगत क्षेत्र में जागरूकता अभियान


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेस 3 के दृष्टिगत क्षेत्र में महिला आरक्षी दीपिका पांडे, महिला आरक्षी प्रिया सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार व कॉन्स्टेबल सुनील कुमार द्वारा ग्राम बलुहा बलुई में सभी ग्राम वासियों को  वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 इत्यादि के बारे में अवगत कराया।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सुकन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,

मिशन शक्ति फेस 3 के दृष्टिगत क्षेत्र में जागरूकता अभियान

विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, घरेलू हिंसा व कोविड वैक्सीनेशन आदि के विषय मे भी जानकारी दी गई।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी ग्रामीण वासियों को अपना बहुमूल्य मतदान करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक किया गया तथा उन्हें यह शपथ भी दिलाई गई कि वे करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शत प्रतिशत मतदान करेंगे और लोगों को भी अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए जागरूक करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।