असदुद्दीन ओवैसी Gyanvapi Survey पर बोले - 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी'

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

असदुद्दीन ओवैसी Gyanvapi Survey पर बोले - 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी'

असदुद्दीन ओवैसी Gyanvapi Survey पर बोले - 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी'


पब्लिक न्यूज़ डेस्क : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  ने बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत रहेगी इंशाअल्लाह'. 

असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि हम किसी भी हथकंडों से नहीं डरते. वहां मस्जिद थी और हमेश रहेगी. ओवेसी ने ये बात गुजरात के अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आप हुकूमत को नहीं बदल सकते, क्योंकि आपका वोट बैंक कभी नहीं रहा. पहले बाबरी मस्जिद और ज्ञानवापी हो रहा है.

ओवैसी से इस ट्वीट पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. मौर्य ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग हैदराबाद में बैठकर अनर्गल बयान बाजी ना करें, ज्ञानवापी के मामले में कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.

कोर्ट ने  दिया सील करने का आदेश

वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे को लेकर कोर्ट ने सोमवार को बड़ा आदेश दिया. कोर्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी में जहां-जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है, उस जगह को तुरंत सील किया जाए. बता दें कि सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्षु जैन ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परसिर में 8 मीटर व्यास की शिवलिंग मिली है.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।