सीमा पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम , बीएसएफ ने की पहल 

  1. Home
  2. देश

सीमा पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम , बीएसएफ ने की पहल 

सीमा पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम , बीएसएफ ने की पहल 


नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को वास्तविक परिस्थितियों में टेस्टिंग के लिए जम्मू और पंजाब सेक्टरों में प्रोटोटाइप एंटी-ड्रोन सिस्टम लाने के लिए कहा है। बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में कर्नाटक के कोलार में बीएसएफ अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष डीआरडीओ फैसिलिटी में नियंत्रित परिस्थितियों में एंटी ड्रोन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

पाकिस्तान स्थित इस्लामवादी और खालिस्तानी आतंकी समूह भारत के भीतर, विशेष रूप से जम्मू- कश्मीर और पंजाब में अपने आतंकी नेटवर्क को पश्चिमी सीमाओं के पार हथियारों, विस्फोटकों और गोला-बारूद की सप्लाई के लिए मानव रहित ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।