अंकिता हत्या कांड : कांग्रेस पार्टी द्वारा आरोपियों को फांसी देने की उठी मांग, राज्य सरकार का पुतला किया दहन

  1. Home
  2. देश

अंकिता हत्या कांड : कांग्रेस पार्टी द्वारा आरोपियों को फांसी देने की उठी मांग, राज्य सरकार का पुतला किया दहन

अंकिता हत्या कांड : कांग्रेस पार्टी द्वारा आरोपियों को फांसी देने की उठी मांग, राज्य सरकार का पुतला किया दहन


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा हैं। राजनैतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी सड़को पर उतर कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे है। आज कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में सरकार का पुतला दहन करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर इंदिरा चौक में सरकार का पुतला दहन करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है साथी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।

जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा एक और भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है तो वही उनके नेताओ के बेटे अंकिता हत्या कांड को अंजाम दे रहे है। उन्होंने कहा की आरोपियों को फांसी की सजा और मुख्यमंत्री को स्तीफा देना चाहिए।

बता दें कि अंकिता रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर तैनात थी। कई दफा उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी। कस्टमर से संबंध बनाने की सच्चाई को सार्वजनिक करने की धमकी से घबराया और फिर हत्या की साजिश रची। 18 सितंबर को ही वह मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसे घूमाने के लिए ऋषिकेश ले गया। इसबीच चीला मार्ग पर पुलकीत ने सौरभ के साथ शराब पी और इसके बाद अंकिता को चीला-शक्ति नहर में धक्का दे दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।