नाराज़ हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने में पढ़ी 'हनुमान चालीसा' , पुलिस ने किया था ये काम 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर

नाराज़ हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने में पढ़ी 'हनुमान चालीसा' , पुलिस ने किया था ये काम 

नाराज़ हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने में पढ़ी 'हनुमान चालीसा' , पुलिस ने किया था ये काम 


रामपुर। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी को अभद्रता कर हवालात में डालने पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने रामपुर के पटवाई थाने पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। थाना परिसर में धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मामले की नजाकत को समझकर एसओ ने माफी मांगी, उसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।

जानकारी के मुताबिक नरखेड़ी गांव के पूर्व प्रधान और विहिप के प्रखंड अध्यक्ष भगवत शरण के मुताबिक  बुधवार रात चिकटी रामनगर गांव में महिला की दहेज के लिए हत्या की घटना हुई थी। उसकी जानकारी लेने गुरुवार सुबह वह पटवाई थाने गए। आरोप है कि एसओ ने उनके साथ अभद्रता की। थप्पड़ भी जड़ दिए और हवालात में बंद कर दिया। बीच में उन्होंने बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं को फाेन कर दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में पुलिस के खिलाफ रोष फैल गया और तमाम कार्यकर्ता पटवाई थाने पहुंच गए। उन्होंने वहां पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। थाने में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। आरएसएस के जिला प्रचारक प्रमुख उपेंद्र मिश्रा भी थाने पहुंच गए और कार्यकर्ताओं काे शांत किया। बाद में पटवाई थाना प्रभारी ने माफी मांग ली, जिसके बाद विवाद थम गया। 

ये भी पढ़ें : देश में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला भजन वीडियो है 'हनुमान चालीसा' , जानिए किसकी है ये मधुर आवाज़

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।