BJP ज्वाइन करने पर अपर्णा पर बोले अखिलेश - नेता जी ने समझाने की बहुत कोशिश की…

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

BJP ज्वाइन करने पर अपर्णा पर बोले अखिलेश - नेता जी ने समझाने की बहुत कोशिश की…

BJP ज्वाइन करने पर अपर्णा पर बोले अखिलेश - नेता जी ने समझाने की बहुत कोशिश की…


पब्लिक न्यूज़ डेस्क. उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी दावें करना शुरू कर दिया है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश ने कहा, सपा पेंशन योजना को दोबारा शुरु करेंगे। जरुरतमदों को हर वर्ष 18 हजार रुपए देंगे। 50 लाख गरीबों को समाजवादी पेंशन मिली थी।

अखिलेश ने कहा, पहले 6 हजार समाजवादी पेंशन मिलती थी। सरकार बनने पर 18 हजार पेंशन दी जाएगी। सबसे ज्यादा खाते सपा सरकार ने खुलवाए थे। सबसे ज्यादा बैंक की ब्रांच हमने खोली गई थी। समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा। सपेरा समाज को लोहिया आवास से जोड़ा गया है। एक्सप्रेस वे के किनारे सपेरा कॉलोनी बनाएंगे।

अखिलेश ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा, आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर चुनाव लड़ूंगा। सपा में जो लोग आए, उनका बड़ा जनाधार है। साथ ही अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर अखिलेश बोले, अपर्णा यादव को बीजेपी में जाने की बधाई। अपर्णा को नेता जी ने समझाने की बहुत कोशिश की।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।