छह दशक बाद दस्युविहीन हुआ जनपद :एसटीएफ की गोली से डकैतों के अंतिम अध्याय का अंत, क्षेत्र में खुशी की लहर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

छह दशक बाद दस्युविहीन हुआ जनपद :एसटीएफ की गोली से डकैतों के अंतिम अध्याय का अंत, क्षेत्र में खुशी की लहर

छह दशक बाद दस्युविहीन हुआ जनपद :एसटीएफ की गोली से डकैतों के अंतिम अध्याय का अंत, क्षेत्र में खुशी की लहर


संवाददाता विवेक मिश्रा

चित्रकूट

विगत छह दशक से दस्युओं के दंश को झेल रहे जनपद को दस्यु गौरी यादव के खात्मे से छुटकारा मिल गया। कुख्यात डकैत रहे दस्यु ददुआ, ठोकिया को मुठभेड़ में मारने के बाद आखिरी बचे डकैत गौरी यादव को ठोकने का सेहरा भी एडीजी एसटीएफ अमिताभ एस के सिर सजा। एसटीएफ के हाथों ढेर हुए साढ़े पांच लाख के इनामियाँ डकैत दस्यु गौरी यादव के ऊपर चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले उप्र व मप्र में दर्ज है। इसके पास से एके 47, सेमी ऑटोमेटिक रायफल, 12 बोर सिंगल बैरल, 315 बोर तमंचा, एक मैगजीन व 150 से ज्यादा कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ है।
बीती देर रात बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माडौ बांध में एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारे गये दस्यु गौरी यादव का मानिकपुर क्षेत्र में काफी आतंक हुआ करता था। मृतक डकैत की माँ राजरानी पत्नी बाबू लाल यादव निवासी बड़ी बेलहरी थाना बहिलपुरवा की माने तो उसके बेटे गौरी को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था। उसे जो भी बनाया पुलिस ने बनाया और उसी ने उसका अंत किया है। दस्यु गौरी यादव के दो बेटे, दो बेटियां है। दोनों लड़कियों की शादियां हो चुकी है। गौरी के बागी होने के बाद उसकी पत्नी हीराकली अपने मायके में रहती है। मां राजरानी वर्ष 2016 में ग्राम पंचायत ददरी माफी की प्रधान रह चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।