एटीएस ने बिल्डर समेत तीन संदिग्धों को उठाया , आतंकी कनेक्शन में हुई कार्रवाई 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर

एटीएस ने बिल्डर समेत तीन संदिग्धों को उठाया , आतंकी कनेक्शन में हुई कार्रवाई 

एटीएस ने बिल्डर समेत तीन संदिग्धों को उठाया , आतंकी कनेक्शन में हुई कार्रवाई 


कानपुर। कानपुर में छापेमारी के दौरान एटीएस ने सोमवार को बिल्डर समेत तीन संदिग्धों को उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार अब पकड़े गए लोगों की संख्या सात हो गई है। इनमें से दो संदिग्धों पर आतंकियों को सिम कार्ड सप्लाई करने की सूचना है, वहीं बिल्डर पर आर्थिक तौर पर मदद करने की आशंका है। बिल्डर के 13 बैंक खातों के बारे में पता चला है। इसमें विदेशों से पैसा आया है। 

लखनऊ में दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद एटीएस की टीम ने जाजमऊ और चमनगंज के हुमांयू और पेंचबाग में छापेमारी कर चार संदिग्धों को उठा लिया था। इन्हें टीम लखनऊ लेकर रवाना हो गई। एक टुकड़ी यहीं पर रुकी हुई थी। देर रात फिर से छापेमारी की गई जिसमें चमनगंज से ही तीन और संदिग्धों को उठाया गया। उन्हें भी लखनऊ ले जाया गया हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।