लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर 61 संवेदनशील स्थल चिन्हित, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के हुए इंतज़ाम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर 61 संवेदनशील स्थल चिन्हित, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के हुए इंतज़ाम

लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर 61 संवेदनशील स्थल चिन्हित, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के हुए इंतज़ाम


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बीते जुमे की नमाज के बाद टीले वाली मस्जिद पर हुई धार्मिक नारेबाजी और हंगामे के बाद आगामी जुमे को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। पुराने लखनऊ की पुलिस टीम ने 61 संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा 70 मस्जिदें ऐसी हैं जहां अधिक भीड़ होती है। वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

पुराने लखनऊ में कुल 550 मस्जिदें हैं। इसको लेकर पुराने शहर को 37 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी को नियु्क्त किया गया है। इन सभी स्थानों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस बल तैनात रहेगा। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी कराई जा रही है। मकानों की छतों पर रखी ईंट और बोतलों की निगरानी की जा रही है। जहां पर ईंट आदि दिख रही है उन मकान के मालिकों को नोटिस दी जा रही है।

एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि बीते जुमें में हंंगामा और नारेबाजी करने वाले 200 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है। इनकी निगरानी की जा रही है। हंगामा करने वाले सर्वाधिक लोग खदरा और ठाकुरगंज के रहने वाले हैं। जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया जा रहा है। पश्चिमी जोन के अलावा भी शहर के बाकी इलाके में शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में पड़ने वाले मस्जिदों पर ड्यूटी लगाने और चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।