Tech News: 6 लाख फर्जी आधार कार्ड रद्द, आपका आधार असली है या नकली ऐसे करें चेक

  1. Home
  2. टेक

Tech News: 6 लाख फर्जी आधार कार्ड रद्द, आपका आधार असली है या नकली ऐसे करें चेक

Tech News: 6 लाख फर्जी आधार कार्ड रद्द, आपका आधार असली है या नकली ऐसे करें चेक


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। फर्जी आधार कार्ड पर सरकार ने अपने तेवर सख्त कर दिए है। सरकार ने एक डाटा जारी करते हुए बताया कि UIDAI ने करीब 6 लाख आधार कार्ड रद्द कर दिए हैं। सरकार फर्जी आधार कार्ड पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। नकली अधार कार्ड का प्रयोग लोग गलत कामों या किसी जालसाजी के लिए करते है।

आईडीएआई फर्जी आधार कार्ड पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई कदम उठा रहा है। फर्जी आधार कार्ड की वजह से लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप के पास भी कोई ऐसी समस्या है कि आपका आधार कार्ड नकली है या असली, तो हम आज आपको असली और नकली आधार कार्ड पहचानने के लिए एक सरल विधी बताते हैं-

असली और नकली आधार कार्ड पहचानने के लिए सबसे पहले आप को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर 
 (https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar) जाना होगा। उसके बाद, आधार वेरिफिकेशन का ऑप्शन का चुनकर उसमें लिए 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी के साथ सुरक्षा कोड दर्ज करें और ओटीपी के लिए प्रतीक्षा करें।
मोबाइल नंबर पर ओटीपी आते ही उसको वेबसाइट पर दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें। ओटीपी सब्मिट करने के बाद यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जो आपको बताएगा कि आपका आधार नंबर मान्य है या नहीं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।