कोरोना के नए मामलों में दर्ज की गई 21 फीसदी की गिरावट, 131,807 सक्रिय मामलें

  1. Home
  2. देश

कोरोना के नए मामलों में दर्ज की गई 21 फीसदी की गिरावट, 131,807 सक्रिय मामलें

कोरोना के नए मामलों में दर्ज की गई 21 फीसदी की गिरावट, 131,807 सक्रिय मामलें


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ लम्बे समय बाद सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा 131,807 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,372 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 7,484 पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब में भी 12,429 मामले सक्रिय हैं।  

आज यानी 09 अगस्त 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 12,751 नए मामले सामने आए। इससे पहले 08 अगस्त को 16,167 नए मामले सामने आए थे, जबकि 07 अगस्त को 18,738 नए मामले मिले थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे। 

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.3 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है। 

पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की जान गई है, जबकि पहले हुई 10 लोगों की मौत की जानकारी राज्य सरकारों द्वारा दी गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16,412 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 3.5 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 87.9 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 3,63,855 जांच की गई।

देखा जाए तो इस समय पंजाब में सबसे ज्यादा 12,429 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 11,968, कर्नाटक में 11,252, केरल में 10,179, तमिलनाडु में 9,408, दिल्ली में 7,484, और पश्चिम बंगाल में 7,302 मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

महाराष्ट्र में 8060737 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7900626 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6730762 मामले सामने आ चुके हैं।

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4021106 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3553670, आंध्रप्रदेश 2333710, उत्तरप्रदेश में 2108686, पश्चिम बंगाल में 2099433, दिल्ली में 1970899, ओडिशा में 1319527, राजस्थान में 1297814 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1261922 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1245080 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।