Russia School : स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी से 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने एक बयान जारी

  1. Home
  2. विदेश

Russia School : स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी से 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने एक बयान जारी

Russia School : स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी से 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने एक बयान जारी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल हैं। रूस के गृह मंत्री ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

 घटना इजेवस्क इलाके के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स स्कूल में घुसा और अचानक गोलीबारी कर दी। बंदूकधारी ने सिक्योरिटी गार्ड की भी हत्या कर दी है। गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। हमलावर की लाश को बरामद कर लिया गया है।

मृतकों में 7 बच्चे, 2 टीचर शामिल

रूस की जांच समिति ने कहा कि हमलावर ने आत्महत्या करने से पहले 13 लोगों की हत्या की। मृतकों में पांच 7, दो शिक्षक और दो सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। वारदात को अंजाम देने की वजह का पता नहीं चल सका है। साथ ही हमलावर की भी पहचान नहीं हो सकी है।

स्कूल में गोलीबारी के पहले भी सामने आए मामले

बीते कुछ सालों में रूस के स्कूलों में गोलीबारी के कई मामले सामने आए हैं। बीते साल मई में एक किशोर ने कजान के एक स्कूल में गोली मारकर 7 बच्चों समेत 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसी साल अप्रैल में किंडरगार्टन में घुसकर बंदूकधारी ने दो बच्चों और एक शिक्षक की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।