105 युवाओं का विकासखंड पचपेड़वा में आयोजित रोजगार मेले में हुआ चयन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

105 युवाओं का विकासखंड पचपेड़वा में आयोजित रोजगार मेले में हुआ चयन

105 युवाओं का विकासखंड पचपेड़वा में आयोजित रोजगार मेले में हुआ चयन


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर आकांक्षी विकास खंडों के युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विकासखंड पचपेड़वा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिशुनपुर विश्राम में  जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन द्वारा संयुक्त रूप  रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में बहुराष्ट्रीय कंपनी हुंडई ऑटो मैन पावर लखनऊ, हॉली हबर्स अयोध्या, गीता कार्पल्स गुजरात, महिंद्रा ऑटो मैन पावर कानपुर, फर्म इंडस्ट्रीज लिमिटेड राजस्थान, बंद्रे इंजीनियर लिमिटेड राजस्थान, शांति जीडी इस्पात लिमिटेड एवं मारुति सुजुकी आदि के एच॰ आर॰ प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 105 युवा अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 252 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले का संचालन आशीष कुमार भूषण प्लेसमेंट अधिकारी राजकीय आईटीआई पचपेड़वा द्वारा किया गया। मेले में प्रधानाचार्य आईटीआई गोविंद कुमार,जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशा वर्मा, अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।