बाल संप्रेक्षण ग्रह में भी फैला कोरोना संक्रमण, बाल अपराधी समेत जिले में इतने मिले संक्रमित, दो की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

बाल संप्रेक्षण ग्रह में भी फैला कोरोना संक्रमण, बाल अपराधी समेत जिले में इतने मिले संक्रमित, दो की मौत

बाल संप्रेक्षण ग्रह में भी फैला कोरोना संक्रमण, बाल अपराधी समेत जिले में इतने मिले संक्रमित, दो की मौत


मुरादाबाद। भले ही लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन, अच्छी खबर यह भी है कि ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। सोमवार को पैथलैब से मिली लिस्ट में बाल संप्रेक्षण ग्रह के 18 समेत 217 कोरोना संक्रमित हुए हैं। 262 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। जिले में अब कुल 1811 ही कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। यह भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। दो महिलाओं की संक्रमण से मौत हुई है।

जिले के आरएसडी स्कूल, राजूपुर केसरिया, रामपुर घोघर, भदगवां, बुद्धा पार्क कांशीराम नगर, मूंढापांडे, अवंतिका कालोनी, कांठ रोड, प्रेम विहार कालोनी, रेलवे स्टेशन पर लिए गए नमूनों में बरेली के तीन, रामपुर का एक, चन्दौसी का एक, बिहार का एक, बिजनौर का एक, सम्भल का एक, शक्ति नगर के दो, शिव सहाय मंदिर, आशियाना कालोनी, बैंक कालोनी खुशहालपुर, टीएमयू, किसरौल दीवान खाना में अब्बासी वाली मस्जिद, रूपपुर, डबल फाटक, कुंदरकी, हाथीपुर, काजी वाली मस्जिद, नगलिया नारायण, टांडा अफजल, मुहल्ला इमलियान रुस्तमनगर सहसपुर बिलारी में संक्रमित मिले।

रतुपुरा ठाकुरद्वारा, नगला, घोसीपुरा, देहरी चौकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ, रसूलपुर, बिलारी, आलमपुर, दीनदयालनगर, गौड़ ग्रैशियस, काेतवाली, युवराज रेजिडेंसी, सिविल लाइन, राजन एंक्लेव, गोल्डन गेट स्कूल के पास, मंगुपुरा पाकबड़ा, रामगंगा विहार, मिलन विहार, हिरनखेड़ा, मानसरोवर कालोनी, कांशीराम नगर, महिला अस्पताल, कांठ, पटियाला, बुद्धि विहार, सम्भल, जटपुरा, लल्ला कालोनी, कुंडेसरा, करनवाला खालसा, बहीपुर, नूरपुर, मझोला, लोधीपुर, नवीन नगर, मिलन विहार, लाजपतनगर, मंडी समिति, कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर, अशोक नगर, अक्का पांडेय, कुंदरकी, भोजपुर, काजीपुरा, भोजपुर में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं पाकबड़ा के गिन्नौर द माफी की 62 वर्षीय, अमरोहा गेट क्षेत्र की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। यह दोनों टीएमयू अस्पताल में भर्ती थीं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।